मंच पर मोदी, केजरीवाल और राहुल की मिमिक्री

Sunday, Sep 16, 2018 - 08:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में शनिवार को माइंड रॉक्स कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस और ‘आप’ के प्रवक्ताओं ने हिस्सा लिया। भाजपा की ओर से संबित पात्रा, कांग्रेस से प्रियंका चतुर्वेदी और आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा ने बहस शुरू की। हल्की-फुल्की बातों से शुरू हुई बहस तीखे आक्षेप और कटाक्षों में तबदील हो गई। तीनों प्रवक्ताओं ने विरोधी पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष किए और आरोप-प्रत्यारोप पर बल देने के लिए मिमिक्री भी की।

सबसे पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के युवाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको वह मशीन मिली क्या जिसमें पीछे से आलू और आगे से सोना निकलता है? पात्रा की इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ा प्रतिवाद किया और कहा कि भाइयो और बहनो, बढ़ते हुए तेल का दाम हमारी सरकार की वजह से नहीं है, यह उन नीतियों की वजह से है जो 60 साल से देश में चली आ रही हैं। ‘आप’ प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि भाइयो-बहनो, यह जो राफेल का घोटाला हुआ है यह घोटाला नहीं है। हमने देश का खजाना बचाया है।

Seema Sharma

Advertising