‘मोदी सरकार पहली सरकार नहीं है जो पाकिस्तान से निपट रही है’

Thursday, Nov 24, 2016 - 01:17 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोई पहली एेसी सरकार नहीं है जो पाकिस्तान से निपट रही है तथा आतंकवाद की समस्या सुलझाने के लिए कोई तरीका ढूंढना होगा। तिवारी ने अपनी पुस्तक ‘डिकोडिंग एक डिकेड: द पॉलिटिक्स ऑफ पॉलिसीमेकिंग’ के विमोचन के दौरान यह बात कही। 
 

उन्होंने नोटबंदी के कदम को ‘गैरकानूनी’ करार दिया और आशंका जताई कि अगर नोटबंदी नियमित सिलसिला बन गया तो रुपए में लोगों का विश्वास खत्म हो सकता है। आतंकवाद से मुकाबले के बारे में तिवारी ने कहा कि यह कोई पहली सरकार नहीं जो एेसा कर रही है। पहले की सरकारों ने भी एेसा किया हैं। परंतु मेरा मानना है कि हमें इस समस्या का समाधान ढूंढना होगा।

Advertising