मोदी ‘टाइम’ के सर्वाधिक 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

Friday, Apr 21, 2017 - 09:18 AM (IST)

न्यूयार्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टाइम पत्रिका की इस साल के लिए जारी ‘दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों’ की सालाना सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में पेटीएम के संस्थापक विजय शंकर शर्मा को भी जगह मिली है। सूची में सिर्फ 2 भारतीय ही शामिल हैं। पत्रिका ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को भी अपनी सूची में जगह दी है। इस सूची में दुनिया भर के कलाकारों, नेताओं और प्रमुख हस्तियों को जगह मिली है जिन्हें उनके नवोन्मेष, उनकी महत्वाकांक्षा, समस्याओं को हल करने में उनकी प्रतिभा को लेकर सम्मानित किया गया है। मोदी का प्रोफाइल लेखक पंकज मिश्रा ने लिखा है।

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के अमरीका का राष्ट्रपति बनने की कल्पना से भी काफी पहले मई, 2014 में मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बन गए। इसमें कहा गया है कि मुस्लिम विरोधी ङ्क्षहसा में उनकी संदिग्ध भूमिका को लेकर कभी अमरीका ने उन पर पाबंदी लगा दी थी और स्वदेश में भी उनका राजनीतिक रूप से बहिष्कार किया गया था। वहीं मोदी ने परंपरागत मीडिया को पीछे छोड़ते हुए ट्विटर का इस्तेमाल किया और  वैश्वीकरण  में पीछे छूटता महसूस कर रहे लोगों से सीधे तौर पर बात की। उन्होंने स्वार्थी संभ्रांत वर्ग को हटाकर भारत को फिर से महान बनाने का वायदा किया।

Advertising