फारूक का नया पैंतरा, बोले सिर्फ मोदी में है पाकिस्तान से बात करने का साहस

Wednesday, Jan 10, 2018 - 04:31 PM (IST)

जम्मू: विवादित देने के बाद अचानक से डा फारूक अब्दुल्ला ने नया पैंतरा अपनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिर्फ मोदी में ही पाकिस्तान के साथ वार्ता आयोजित करने का साहस है। फारूक ने अपने बयान में कहा, मैं जम्मू कश्मीर की सीएम को बधाई देता हूं जिन्हें यह एहसास हुआ कि जब तक हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा। मुझे लगता है कि मोदी जी में वो साहस है कि वो बात को उसे सही परिणाम तक ले जा सकते हैं।


डा अब्दुल्ला इससे पहले कह चुके हैं कि भाजपा को पूर्व पीएम अब्ल बिहारी के रास्ते पर चलते हुए कश्मीर मसले का हल तलाश करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि वाजपेयी के नाम पर भाजपा ने वोट लिए और लोगों से वादे किए पर स्त्ता में आने के बाद कश्मीर पर वाजपेयी की नीति को भाजपा ने दरकिनार कर दिया और अपनी एक अलग ही नीति अपना ली। उन्होंने मादी से कहा था कि वे वाजपेयी की बातों को याद करें कि किस तरह से उन्होंने अलगाववादियों और पाकिस्तान से वार्ता का रास्ता अपनाया था।
 

Advertising