AAP का सवाल- पनामा मामले में मोदी सरकार कब करेगी कार्रवाई

Friday, Jul 28, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा मामले में दोषी करार होने पर ‘आप’ नेता आशुतोष ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के अंदर अभूतपूर्व घटना हुई है, वहां के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री डिसक्वालिफाई कर दिया। हैरानी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कर रहे। पनामा पेपर्स कें मामले में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, गौतम अडानी, विनोद अडानी, अभिषेक सिंह (रमन सिंह के पुत्र) पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि हमारे देश के लोकतंत्र, न्याय व्यवस्था व मीडिया की दुहाई पूरी दुनिया मे दी जाती है।

टीवी चैनलों को पूछना चाहिए सरकार से सवाल
पनामा पेपर्स की ओर नरेंद्र मोदी सरकार का ध्यान नहीं है। पाकिस्तान की घटना पर राष्ट्रवादी टीवी चैनलों को पूछना चाहिए भारत मे कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि आज एक व्यक्ति की जिद के कारण 1 लाख लोगों को उजाड़ा जाएगा। सरदार सरोवर डैम के पास 193 गांव के 18000 परिवार डूब में आ रहे हैं। इनके पुनर्वास पर कोई काम नहीं हुआ।

Advertising