गरीबों के लिए मोदी सरकार लाएगी 1.2 लाख करोड़ की यूनिवर्सल सिक्योरिटी स्कीम

Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:18 AM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देश की सबसे ज्यादा गरीब आबादी को 1.2 लाख करोड़ रुपए सालाना की यूनिवर्सल सिक्योरिटी कवरेज देने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। यह सरकार की उस योजना का हिस्सा है जिसके जरिए देश के सभी नागरिकों को व्यापक सुरक्षा के दायरे में लाने पर काम चल रहा है। यूनिवर्सल सिक्योरिटी कवरेज की अनिवार्य योजना का खाका श्रम मंत्रालय ने खींचा है। इस योजना में 3 कैटेगरी के सब्सक्राइबर्स होंगे।

पहली कैटेगरी सबसे गरीब लोगों की होगी जिनका पूरा कन्ट्रीब्यूशन सरकार देगी। दूसरी कैटेगरी में वैसे गरीब होंगे जिन्हें अपनी जेब से कन्ट्रीब्यूट करना होगा। तीसरी कैटेगरी उन लोगों की होगी जिन्हें अपनी सैलरी का तय हिस्सा इसके लिए देना होगा।स्कीम 2 टियर में होगी। पहले में अनिवार्य पैंशन, इंश्योरैंस (मृत्यु और विकलांगता) व मातृत्व कवरेज होगा और दूसरे में स्वैच्छिक चिकित्सा, बीमारी तथा बेरोजगारी कवरेज होगा।

Advertising