मोदी सरकार करेगी दाऊद की प्रॉपर्टी नीलाम, विदेश मंत्रालय ने दिया विज्ञापन

Wednesday, Oct 18, 2017 - 02:53 PM (IST)

मुंबई: मोदी सरकार लगातार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसती जा रही है। भारत सरकार ने ब्रिटेन को सौंपे डॉजियर में दाऊद पर आर्थिक पाबंदियां लगाने की मांग की थी। जिसके बाद पिछले महीने ब्रिटेन ने दाऊद की करीब 40 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी। अब सरकार के निशाने पर भारत में मौजूद दाऊद की प्रॉपर्टी है। विदेश मंत्रालय ने दाऊद की भारत में मौजूदा संपत्ति की दोबारा नीलामी करने का फैसला किया है। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से विज्ञापन भी दे दिया गया है।

इस विज्ञापन में सरकार ने नीलामी का निमंत्रण दिया है। यह नीलामी 14 नवंबर को होगी। जो संपत्ति नीलाम होगी, उसमें 3 डी-गैंग की हैं जबकि बाकी 3 दूसरे लोगों से जुड़ी है। इनमें से ज्यादातर प्रापर्टी मुंबई में है, जबकि एक प्लॉट औरंगाबाद में है। मंत्रालय ने विज्ञापन में दिया कि जो लोग नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं वे 10 नवंबर तक अपनी डिटेल्स संबंधित विभाग (SAFEMA/NDPSA) को दें। मुंबई में मौजूद प्रॉपर्टी का इंस्पेक्शन 7 नवंबर और औरंगाबाद की संपत्ति का 31 अक्तूबर को इंस्पेशन किया जा सकेगा।

Advertising