राहुल बोले, RSS के अनुकूल अधिकारियों की भर्ती चाहती है मोदी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को उनके भविष्य के प्रति आगह करते हुए आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार केंद्रीय सेवाओं में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के अनुकूल अधिकारियों की भर्ती करना चाहती है और इसके लिए वह नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है। गांधी ने ट्वीट किया कि छात्रों जागो, आपके भविष्य पर जोखिम मंडरा रहा है। आरएसएस आपका अधिकार छीनना चाहता है।
 

सरकार नियमों में बदलाव करने और केंद्रीय सेवाओं में अधिकारियों की योग्यता क्रमसूची में हेरफेर कर पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति की योजना बना रही है।  इसके साथ ही गांधी ने कार्मिक और लोक शिकायत विभाग के एक अधिकारी का पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण कार्य शुरू करने से पहले कैडर आवंटित करने की परंपरा को बदलकर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कैडर आवंटित करना चाहता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News