पहलवानों और महिलाओं के मामले में बहुत संजीदगी से काम कर रही मोदी सरकार, धरने पर बोलीं मीनाक्षी लेखी

Thursday, May 04, 2023 - 03:52 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं के जंतर-मंतर पहुंच पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करने से इस धरने की विश्वनीयता को आंच पहुंची है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि सरकार पहलवानों और महिलाओं के मामले में बहुत संजीदगी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दो समिति भी बनी है (मामले की जांच के लिए)। मामला उच्चतम न्यायालय में है। जांच जारी है और प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। नियमानुसार जो कुछ भी होना चाहिए, हम कर रहे हैं।''

धरने की विश्वसनीयता पर आंच आई 
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिस कर्मियों के बीच बुधवार देर रात हाथापाई हो गई थी, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आईं। पहलवानों के धरने से जुड़े एक सवाल के जवाब में लेखी ने कहा, ‘‘क्या होता है ...जब इस तरह के लोग जो ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) में फंसे हुए हैं... राजस्व घोटाले में फंसे हुए हैं... 45 करोड़ के शीशमहल में फंसे हुए हैं। जब ये लोग ऐसे धरने पर पहुंचते हैं तो धरने की विश्वसनीयता पर आंच आती है। मामले की गंभरता हल्की होती है।''

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पहलवानों से मुलाकात की थी और उन्हें अपना समर्थन दिया था। भाजपा ने दिल्ली की अब खत्म की जा चुकी आबकारी नीति और केजरीवाल के सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने के मामले में आम आदमी पार्टी-नीत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन जेल में हैं।

सौरभ भारद्वाज और सीएम केजरीवाल पर निशाना 
केंद्रीय मंत्री लेखी ने यह दावा भी किया कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में आप के कुछ नेताओं के साथ एक बैठक की थी, जिसमें 100 लोगों के लिए पगड़ी और पहलवानों के लिए मैट खरीदे जाने का फैसला लिया गया था। साथ ही उनके लिए ‘वाटरप्रुफ टेंट' की व्यवस्था का इंतजाम किया जाना भी तय किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘जब इस तरह की गतिविधियों (धरने) का राजनीतिकरण होता है...जो खुद ही साख गवां चुके हैं, ऐसे लोग जाकर बैठेंगे तो थोड़ा असर पड़ता है।''

लेखी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने आवास के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च कर अपने लिए ‘सात सितारा सुविधाओं' की व्यवस्था करके ‘नैतिक और कानूनी' गलतियां की हैं। आप नेता सोमनाथ भारती द्वारा खिलाड़ियों के लिए खाट की व्यवस्था किए जाने से हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर लेखी ने कहा, ‘‘जो अपनी बीबी पर घेरलू हिंसा का आरोपी है... ऐसे लोग जब भ्रष्टाचार का जवाब देने की बजाय वहां पहुंचेंगे और वह भी तब जब कार्रवाई हो रही है, मामला अदालत में लंबित है, तो विश्वनीयता पर आंच आएगी।''

23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं पहलवान
पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ 28 फरवरी को दो प्राथमिकी दर्ज की थी और बाद में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की थी।

 

rajesh kumar

Advertising