मोदी सरकार की योजनाएं दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों से प्रेरित: नड्डा

Saturday, Sep 25, 2021 - 09:56 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियां व योजनाएं पार्टी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों से प्रेरित हैं। उपाध्याय की 105वीं जयंती पर पार्टी मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नड्डा ने कहा कि उनका ‘‘एकात्म मानववाद'' और ‘‘अंत्योदय'' का मंत्र सरकार के कार्यक्रमों को प्रभावित करने वाली एक बड़ी ताकत रही है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास'' के मूलमंत्र के साथ देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे आर्थिक विषय हो, सामजिक विषय हो, सामाजिक क्षेत्र को मजबूती देने की बात हो, हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रेरणा स्रोत एकात्म मानववाद और अंत्योदय ही रहा। जन-धन योजना हो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, गरीब कल्याण अन्न योजना हो, डीबीटी हो, आर्थिक समरसता के कार्यक्रम हो या अन्न योजना, इन सारी योजनाओं में किसानों का सशक्तिकरण करना, गरीबों को संबल प्रदान करना और आर्थिक दृष्टि से उन्हें मजबूती देना, उनकी स्वास्थ्य की चिंता करना निहित है।'' 

नड्डा ने कहा कि स्वच्छता अभियान और उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, हर गांव - हर घर का विद्युतीकरण, सामाजिक सुरक्षा कवच इत्यादि के सभी कार्यक्रम ‘‘एकात्म मानववाद'' और ‘‘अंत्योदय'' की विकास यात्रा की ही परिणिति है। उन्होंने कहा, ‘‘आज इन योजनाओं के माध्यम से भारतवर्ष की तस्वीर बदल रही है और देश का आर्थिक उत्थान भी हो रहा है।'' 

Pardeep

Advertising