भूख सूचकांक में भारत का लुढ़कना मोदी सरकार की घोर विफलता : राहुल

Thursday, Oct 17, 2019 - 12:01 AM (IST)

नई दिल्लीः भरपेट भोजन नहीं मिलने के कारण उत्पन्न भूख की स्थिति संबंधी वैश्विक सूचकांक (जीएचआई) में भारत के 102वें स्थान पर पहुंच जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि यह रैंकिंग नरेंद्र मोदी की नीतियों की घोर विफलता है।

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''वर्ष 2014 के बाद से भारत वैश्विक भूख सूचकांक की रैंकिंग में लुढ़कता जा रहा है। अब 102वें स्थान पर पहुंच गया है। '' उन्होंने दावा किया, ''यह रैंकिंग सरकार की नीतियों की घोर विफलता है और मोदी के 'सबका विकास' दावे को बेनकाब कर दिया है जिसका गुणगान मोदी समर्थक मीडिया करता रहता है।''

दरअसल, भारत 117 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में 102वें स्थान पर चला गया है। यह दक्षिण एशियाई देशों का सबसे निचला पायदान है। बाकी दक्षिण एशियाई देश 66वें से 94 स्थान के बीच हैं।

Pardeep

Advertising