मोदी सरकार की कूटनीति ने पाक का हुक्का पानी किया बंद : नकवी

Saturday, Feb 23, 2019 - 07:50 PM (IST)

रामपुर: केंद्रीय अल्पसंख्यक  कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर आतंरिक सुरक्षा के मामले में देश को गुमराह करने और सुरक्षा बलों के शौर्य का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की सफल कूटनीति के कारण ‘आतंकवाद के आकाओं’ का पूरी दुनिया में हुक्का-पानी बंद हो गया है। नकवी ने ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ कार्यक्रम के तहत राज्य के मेंथा और धान किसानों को करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे और अब पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर विषय पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का यह कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश को गुमराह करने एवं सुरक्षा बलों के शौर्य-पराक्रम का अपमान करने वाला है।

उन्होने कहा कि जब कारगिल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया था, तब भी ऐसे ही झूठे-बेबुनियाद सवाल सोनिया गांधी ने उस समय उठाए थे। अब उनके पुत्र उसी ‘झूठ की विरासत’ को आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज पाकिस्तान विश्व भर में अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्तान हताश-निराश है। मोदी सरकार की कूटनीति एवं रणनीति के कारण ‘आतंकवाद के आकाओं’ का पूरे विश्व ने ‘हुक्का-पानी बंद कर दिया है।’ 

shukdev

Advertising