मालदीव के साथ संबंधों की मौजूदा स्थिति को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Friday, Jun 15, 2018 - 12:28 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मालदीव और भारत के संबंधों में पहले जैसी मधुरता नहीं होने की खबरों को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘फोटो खिंचवाने’ वाली विदेश नीति का नतीजा है।

राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मालदीव कभी हमारा सबसे निकट का साझेदार हुआ करता था और हमारी मदद का सबसे बड़ा लाभार्थी था। आज वह भारत के कामकाजी वीजा को निरस्त कर रहा है और ‘नॉट हायरिंग इंडियंस’ के साइन बोर्ड लगा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा तब होता है जब विदेश नीति सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित हो जाती है और रणनीतिक मंशा की बजाय बिना एजेंडे के मुलाकातें होती हैं।’’

Yaspal

Advertising