''कितना कालाधन जमा हुअा, उसका हिसाब दे माेदी सरकार''

Tuesday, Jan 03, 2017 - 04:48 PM (IST)

कोटा: राजस्थान के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि नोटबंदी के कारण अब तक वह कितना कालाधन निकलवा पाने में कामयाब हुई है। धारीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 नवंबर को देश में 500 तथा 1000 रुपए के नोट बंद कर यह दावा किया था कि इस फैसले से जनता को थोड़ी तकलीफ होगी और इसके पचास दिन बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।   

उन्होंने कहा कि जनता को तकलीफ मुक्त करने के लिए लिया गया 50 दिन का यह समय भी निकल चुका है और अब प्रधानमंत्री और उनके इस कड़े फैसले की वकालत करने वाले भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद केन्द्र सरकार कितना कालाधन बाहर निकालने में सफल रही। उन्होंने कहा कि देश में 500 तथा 1000 रुपए के रूप में जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, ज्यादातर बैंक खातों में जमा हो चुकी है। जाहिर है कि सरकार का यह फैसला बेमानी साबित हुआ है। धारीवाल ने कहा कि नोटबंदी के इस फैसले ने तो उस सरकारी मशीनरी को भी भ्रष्ट बना दिया है, जिसे ईमानदार माना जाता था। जिनमें बैंक अधिकारी शामिल है और वे नोटबंदी के फैसले के बाद बड़ी संख्या में घोटाले करने पर पकड़े गए है। 

Advertising