तीन तलाक के मुद्दे पर मोदी सरकार पीड़ित महिलाओं के साथ: रविशंकर

Saturday, Dec 16, 2017 - 09:29 PM (IST)

डेहरी: केन्द्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं के पक्ष में खड़ी है।

 

प्रसाद यहां के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल सभागार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग में देर शाम भाग लेने के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि तीन तलाक का मामला संसद में है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार तीन तलाक की शिकार महिलाओं के पक्ष में है। केन्द्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा भाजपा जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ती है इसलिए हर जगह कांग्रेस हारती है और उनकी पार्टी जीतती है। 

 

उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के आने वाले चुनाव परिणाम में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि दोनों राज्यों में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। 
 

Advertising