10 जुलाई तक पूर्ण बजट पेश कर सकती है मोदी सरकार

Tuesday, May 28, 2019 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई के आसपास ला सकती है। नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि अभी तारीख तय नहीं है। मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण करने वाले हैं।
 

इसके बाद वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी मंत्री को दी जाएगी, उसके बाद ही तारीख पर अंतिम फैसला होगा लेकिन मुमकिन है कि 10 जुलाई के आसपास बजट पेश किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर चुनावों के बाद बजट 15 जुलाई तक बजट का काम खत्म हो जाता है। इस साल भी ऐसा ही होगा।

Seema Sharma

Advertising