मोदी सरकार पूर्वोत्तर में ब्रीफकेस राजनीति की जगह विकास राजनीति लाई: अमित शाह

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 11:11 PM (IST)

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर राज्यों में विकास की कमी के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में शांति और प्रगति का सूत्रपात किया और यहां का विमर्श अब बदलकर ‘ ब्रीफकेस राजनीति से विकास राजनीति ’ हो गया है।

पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के तीसरे सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शाह ने ट्वीट किया कि इस क्षेत्र का विकास मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है , इसलिए एक केंद्रीय मंत्री विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए हर पखवाड़े पूर्वोत्तर की यात्रा करते हैं। उन्होंने दावा किया , ‘पूर्वोत्तर आजादी के बाद पीछे क्यों रह गया। यह कांग्रेस सरकारों के कुकृत्यों और भ्रष्टाचार के कारण हुआ। ’ भाजपा और उसके सहयोगी दल , जो नेडा के घटक हैं , मिजोरम को छोड़कर इस क्षेत्र के सभी अन्य राज्यों - असम , अरुणाचल प्रदेश , मेघालय , त्रिपुरा , मणिपुर , नगालैंड और सिक्किम में सत्ता में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News