चॉपर डील: कांग्रेस का पलटवार,''स्वामी का इस्तेमाल ‘कीचड़ उछालने’ में कर रहे PM''

Thursday, Apr 28, 2016 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में पार्टी नेतृत्व को बदनाम करने का राजनीतिक षड्यंत्र हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री के ‘‘कीचड़ उछालने के एजेंडा’’ के लिए सुब्रमण्यम स्वामी को राज्यसभा में लाया गया है। पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ये निराधार आरोप हैं। राजग की आपराधिक लापरवाही को ढंकने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने का यह राजनीतिक षड्यंत्र है।’’

सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करने में कांग्रेस के मुक्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रवक्ता पी एल पुनिया भी मौजूद थे। जांच में पार्टी के सहयोग का आश्वासन देते हुए एंटनी ने आरोप लगाए कि राजग सरकार पिछले दो वर्षों तक ‘‘सोती रही’’ और ‘‘कुछ नहीं किया।’’ सोनिया गांधी और कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के अदालत के फैसले में नाम आने के बारे में पूछने पर एंटनी ने दावा किया, ‘‘इटली की अदालत में सुनवाई के दौरान किसी भी गवाह ने इन नामों का जिक्र नहीं किया।’’

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने मामले को लेकर न केवल इटली की अदालत का दरवाजा खटखटाया बल्कि यह भी देखा कि वहां अदालतों में सुनवाई के दौरान रक्षा मंत्रालय और सी.बी.आई. का एक अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को निशाना बनाते हुए सुरजेवाला ने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री उनका ‘‘इस्तेमाल’’ कर रहे हैं।  सुरजेवाला ने कहा, ‘‘स्वामी का काम सांसद के तौर पर इसी उद्देश्य के लिए है। कांग्रेस नेतृत्व की गलती के बारे में एक भी शब्द नहीं है। यह महज कल्पना है :एक व्यक्ति जो नामित हुए हैं:। मोदी उनका इस्तेमाल कीचड़ उछालने के अपने एजेंडा के लिए कर रहे हैं।’’

Advertising