बाजार मूल्‍य से कम दाम पर AC बेचेगी मोदी सरकार, ऑनलाइन भी कर सकेंगे बुक

Tuesday, May 28, 2019 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मोदी सरकार आम जनता को नई सौगात देने जा रही है। गर्मी में एयर कंडीशन की जरूरत के देखते हुए सरकार ने नई योजन बनाई है, जिसके तहत जल्द ही बाजार में सस्ते एसी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मार्केट रेट से 15 फीसदी तक सस्ता होगा। 



दरअसल सरकारी कंपनी EESL भारतीय बाजार में जल्द ही इसे लॉन्च करने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसके इस्तेमाल से बिजली का खपत कम होगा। इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी। यही नहीं ग्राहक इसे बैठकर ऑनलाइन खरीद सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर एसी ग्राहकों के घर में लगाने की गारंटी है। 

सरकार अगले एक-डेढ़ महीने में यह सुविधा उपलब्ध करा देगी। कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का टारगेट रखा है। इसे वही ग्राहक खरीद सकते हैं जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा। बता दें कि EESL वही कंपनी है जिसने देश के कई घरों में सस्ता LED बल्ब और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराया था। अब कंपनी का लक्ष्य घर-घर सस्ता AC पहुंचाने का है। 

vasudha

Advertising