मोदी को डर है कि राफेल घोटाले की जांच में जेल नहीं चले जाएं : राहुल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 10:10 PM (IST)

रायगंजः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसानों का ऋण माफ करने में विफल रही वहीं मोदी इस डर में जी रहे हैं कि यदि राफेल घोटाले की जांच हुई तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।
PunjabKesari
उन्होंने तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी की उस बयान के लिए आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ाई में अक्षम साबित हो रही है और यही कारण है कि भगवा दल आगे बढ़ रहा है। गांधी ने कहा कि देश भर में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ रही है जबकि तृणमूल पहले राजग का हिस्सा थी। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से नरेन्द्र मोदी ने वादा नहीं निभाया उसी तरह से ममता बनर्जी ने किसानों का ऋण माफ नहीं किया।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए उन पर दो भारत बनाने का प्रयास करने के आरोप लगाए -- एक नीरव मोदी और अनिल अंबानी जैसे अपने ‘‘दोस्तों’’ के लिए और दूसरा भारत देश के गरीब किसानों के लिए। गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह राफेल घोटाला की जांच सुनिश्चित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दोषी लोगों को सलाखों के पीछे भेजेंगे।
PunjabKesari
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूर्व में भाजपा के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कांग्रेस के खिलाफ उनके आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने उत्तर बंगाल में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस देश में भाजपा के खिलाफ जी-जान से लड़ाई लड़ रही है।’’
PunjabKesari
उन्होंने आरोप लगाए कि नरेन्द्र मोदी के ‘‘चेहरे की अभिव्यक्ति’’ बदल गई है। गांधी ने कहा, ‘‘विभिन्न रैलियों में वह ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। क्योंकि वह डरे हुए हैं कि अगर कांग्रेस ने राफेल घोटाले की जांच कराई तो वह जेल जा सकते हैं।’’
PunjabKesari
कांग्रेस के न्याय योजना का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि गरीबों को 72 हजार रुपए वार्षिक धन देने की योजना के लिए पैसा अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे व्यवसायियों की जेब से आएगा जिन्होंने जनता का धन लूटा है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी दो भारत बनाना चाहते हैं -- एक अपने दोस्त नीरव मोदी, मेहुल चोकसी जैसे दोस्तों के लिए और दूसरा गरीब किसानों और ईमानदार लोगों के लिए। कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। मैं विजय माल्या, निरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे चोरों से नहीं डरता। नरेन्द्र मोदी डरते होंगे।’’
 PunjabKesari         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News