थेरेसा मे से बोले मोदी-माल्या वापस दो

Saturday, Jul 08, 2017 - 08:21 PM (IST)

हैम्बर्गः जी-20 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच  हुई मुलाकात  में दोनों के बीच आतंकवाद, संगठित अपराध, वीजा और आव्रजन जैसे मुद्दों से निपटने पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत ने ब्रिटेन को विजय माल्या  के प्रत्यर्पण की मांग की।  इससे पहले भी भारत माल्या सहित 57 और ऐसे लोगों की लिस्ट ब्रिटेन को सौंप चुका  है जो भारत से फरार हैं और ब्रिटेन में आजादी से घूम रहे हैं।  

गौरतलब है कि विजय माल्या पर भारत के बैंको के 9000 करोड़ रुपए लेकर देश छोड़कर भागने का आरोप है। ईडी ने विजय माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया है। भारत की कई अदालतों में माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, फेमा के उल्लंघन समेत कई धाराओं में केस चल रहे हैं। वहीं, ललित मोदी पर भी मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा के उल्लंघन के गंभीर आरोप है। क्रिश्चियन मिशेल अगस्ता वेस्ट लैंड हेलिकॉप्ट घोटाले का कथित बिचौलिया है जो भारतीय नागरिक है और ब्रिटेन में आजादी से घूम रहा है। मिशेल के प्रत्यर्पण से भारत को अगस्ता घोटाले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

Advertising