मोदी का 56 इंच का सीना एक इंच भी कम नहीं हुआ: राजनाथ

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2016 - 09:23 PM (IST)

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 56 इंच का सीना एक इंच भी कम नहीं हुआ है तथा उन्होंने दावा किया कि इस मामले कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान के पास अपनी भूमि में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसने की क्षमता नहीं है तो उसे भारत की मदद लेनी चाहिए।   

 
सिंह से एक नीजि टीवी कार्यक्रम में मोदी के लोकसभा प्रचार के बारे में सवाल पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से निबटने के लिए 56 इंच के सीने की जरूरत है। चैनल ने एक विज्ञप्ति में राजनाथ के हवाले से कहा,‘‘यह घटा नहीं है। मै गृह मंत्री हूं। मैं गोपनीय मामले जानता हूं। मेरे साथ आईबी है। यह कम नहीं हुआ है। इस मामले में कोई सन्देह नहीं होना चाहिए। मैं केवल यही कह सकता हूं कि 56 इंच का सीना बरकरार है।’’  
 
गृह मंत्री ने कहा कि वह पाकिस्तान को यह संदेश देना चाहते हैं कि उसे अपनी भूमि पर आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘यदि पाकिस्तान को लगता है कि आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसने की उसमें क्षमता नहीं है तो उसे भारत से सहायता मांगनी चाहिए। यदि वे चाहें तो यह हो सकता है। वे विश्व के अन्य देशों से भी सहायता मांग सकते हैं।’’ सिंह ने कहा कि पिछले दो सालों में पाकिस्तान से घुसपैठ में 52 प्रतिशत की कमी आयी है। माआेवादियों द्वारा शहीद किये गये सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी कमी आयी है। पठानकोट पर आतंकवादी हमलों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीति के कारण अमेरिका ने पाकिस्तान से हमले की जांच में सहयोग करने को कहा। गृह मंत्री ने कहा कि इशरत जहां मामले के कुछ दस्तावेज गायब हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News