मोदी ने बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमॉर मॉटली को चुनाव जीतने पर दी बधाई
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गणराज्य के रूप में बारबाडोस के पहले चुनाव में वहां की प्रधानमंत्री मिया अमॉर मॉटली की पाटर्ी की जीत पर उन्हें बधाई दी है।
मोदी ने ट्वीट पर अपने बधाई संदेश में कहा,‘‘मिया अमॉर मॉटली को बारबाडोस गणराज्य के पहले आम चुनावों में उनकी पार्टी की शानदार जीत और प्रधानमंत्री के रूप में उनके फिर से चुनाव के लिए हार्दिक बधाई। भारत और बारबाडोस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए (हम) तत्पर हैं।‘‘
कैरेबियाई क्षेत्र के द्वीपीय देश बारबाडोस के पिछले साल के अंत में ब्रिटेन की राजशाही से संबंध खत्म करने के बाद बुधवार को मध्यावधि आम चुनाव हुए। इस चुनाव में प्रधानमंत्री मिया मॉटली की बारबाडोस लेबर पाटर्ी की जीत हुई है और वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बनी हैं। वह साल 2018 के चुनाव में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ससंद ने सर्वसम्मति से ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन की नयी अमेरिकी राजदूत चुना

क्या आप भी थूक लगाकर गिनते हैं पैसे तो...

पाकिस्तान को अवैध रूप से कंप्यूटर के उपकरण निर्यात करने के मामले में शिकागो के एक उद्योगपति को जेल

बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक