मोदी ने की काबुल ब्लास्ट की निंदा, बोले-आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान के साथ है भारत

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए बम विस्फोट की आज कड़ी निंदा की और आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों को हराने की आवश्यकता को रेखांकित किया। मोदी ने कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।

 

बता दें कि मोदी इस समय स्पेन की यात्रा पर हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हम काबुल में हुए आतंकवादी विस्फोट की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजन के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों को हराए जाने की आवश्यकता है।’’ अफगानिस्तान की राजधानी स्थित राजनयिक इलाके में आज सुबह हुए शक्तिशाली ट्रक विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News