मोदी का दावा- लालू ने मदद के बदले नी‍तीश सरकार गिराने का दिया ऑफर

Monday, Jul 03, 2017 - 05:22 PM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी के बिहार के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने दावा किया कि मदद के बदले राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने नी‍तीश सरकार को गिराने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि लालू के कुछ वरिष्ठ सहयोगी केंद्र सरकार में शामिल भाजपा के बड़े नेताओं से मिले और लालू की बेनामी संपत्ति मामले में मदद मांगी। मोदी ने दावा किया कि भाजपा नेताओं ने लालू की मदद करने से साफ तौर पर मना कर दिया है। महागठबंधन के बारे में उन्‍होंने कहा कि नीतीश और लालू के बीच पहले दिन से ही कोई मेल नहीं है। 17 महीनों की सरकार में कई मुश्किलें रही। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश का मिजाज और उनकी कार्यशैली जानता हूं, वह लालू के साथ कभी सहज नहीं हो सकते। 

लंबे समय तक नहीं चलेगी बिहार सरकार
सरकार के भविष्‍य के बारे में पूछने पर मोदी ने कहा कि लालू के बेटों को लेकर जिस तरह के हालात बन रहे हैं मैं नहीं समझता कि यह सरकार लंबे समय तक चलने वाली है। लालू परिवार के बिजनेस सौदों के खुलासों को लेकर पूर्व उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि कुछ पेपर उन्हे सरकार के भीतर से मिले हैं। सरकार बचाने में भाजपा के रुख के बारे में मोदी ने कहा कि एलजेपी के नेता रामविलास पासवान पहले ही खुले तौर पर नीतीश को साथ आने और एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुके हैं। ऐसे हालात अगर पैदा होते हैं तो हमारा संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला करेगा। 

Advertising