Narendra Modi कांग्रेस अर्बन नक्सल को बोलते हैं, BJP को बताया आतंकवादी पार्टी, Kharge का पलटवार

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए BJP को 'आतंकवादी पार्टी' बताया है। यह टिप्पणी हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों के संदर्भ में की गई है, जिसमें कांग्रेस की हार हुई। मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान में कहा कि BJP की विचारधारा आतंकवाद जैसी है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस अर्बन नक्सल की पार्टी है. उनकी पार्टी ही आतंकी पार्टी है, लिंचिंग करते हैं, मारते हैं, एससी के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर बात करते हुए खरगे ने कहा कि पूरा देश बोल रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, बीजेपी की लीडरशिप भी बोल रही थी। ऐसा कौन सा फैक्टर है, जो कांग्रेस को हराया?

खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में हार के कारणों का पता लगाने पर विशेष ध्यान दे रही है। साथ ही उन्होंने इस संभावना से इनकार किया कि उत्तरी राज्य के नतीजों का असर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम विश्लेषण कर रहे हैं। राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मैंने कुछ दिन पहले बैठक की थी और हमें बूथवार रिपोर्ट मिल रही है। हमारे कार्यकर्ताओं के स्तर पर क्या गलती हुई, हमारे नेताओं की भूमिका क्या है और क्या हुआ, इन सब पर हमें बूथवार रिपोर्ट मिल रही है। इसके आधार पर हम विश्लेषण करेंगे और आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लेंगे।''

खरगे ने कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव के नतीजों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि पूरे देश की राय थी कि हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी और संवाददाताओं या समाचार चैनलों सहित किसी ने भी यह नहीं कहा कि पार्टी हारने वाली है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘‘क्या हुआ, हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं, उसके बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है। हमें आने वाले दिनों में कई चुनावों का सामना करना है, हम निश्चित रूप से इसे (आगामी चुनावों को) ध्यान में रखते हुए इस पर विचार करेंगे।''

भाजपा को गत मंगलवार को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों में हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर बहुमत हासिल किया। हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ने के असर के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘‘एक चुनाव परिणाम का दूसरे राज्य के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सवाल यह है कि जनता हमारे पक्ष में होने के बावजूद परिणाम ऐसे क्यों रहे?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News