नए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, संसद का सत्र आहूत करने की तारीख पर ​हो सकती है चर्चा

Friday, May 31, 2019 - 09:15 AM (IST)

नई दिल्ली: नए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज शाम को होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब कोई निश्चित एजेंडा नहीं है और इसमें संसद का सत्र आहूत करने की संभावित तारीख तय की जा सकती है। 

लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जानी है। प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में विभिन्न कैबिनेट समितियों जैसे सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति और राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति पर भी निर्णय लेंगे।

shukdev

Advertising