मोदी कैबिनेट ने VVPAT मशीनें खरीदने के EC के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Wednesday, Apr 19, 2017 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने अाज चुनाव आयोग के उस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी, जिसमें आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में लगाई जानेवाली VVPAT खरीदने के लिए कहा था। मोदी कैबिनेट ने बैठक में वीवीपैट मशीन खरीदने के लिए चुनाव आयोग को फंड देने का फैसला लिया है। देश में कुल 16 लाख ईवीएम मशीनें लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल होती हैं और इतनी ही वीवीपैट मशीने चाहिए, जिसके लिए चुनाव आयोग ने 3174 करोड़ रुपए की मांग की है।

बता दें कि चुनाव आयोग इस मशीनों को अगले लोकसभा चुनावों में सभी पोलिंग बूथों पर इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि कैबिनेट 2019 के चुनावों में सभी पोलिंग बूथों पर इस्तेमाल होने वाली 16 लाख मशीनों के लिए आवश्यक 3,174 करोड़ रुपए जारी करेगा या फिर यह राशि किश्तों में जारी की जाएगी। वहीं नई ईवीएम मशीनों की खरीददारी के लिए कैबिनेट पहले ही 1,009 करोड़ और 9,200 करोड़ अलग-अलग जारी कर चुका है। 

Advertising