अबू धाबी के शहजादे के लिए PM मोदी ने ताेड़ा प्रोटोकॉल

Thursday, Feb 11, 2016 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रोटोकॉल ताेड़ने काे लेकर चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक, अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हवाई अड्डे पर अाएं और अपने इस खास दोस्त की अगवानी की।

दोनों नेताओं के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि खास दोस्त के लिए खास स्वागत। मोदी ने ट्वीट किया कि शेख मोहम्मद का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है और मैं प्रफुल्लित हूं कि वह अपने परिवार के साथ भारत आए हैं। 

वैसे यह काेई पहला माैका नहीं है, जब पीएम माेदी ने प्रोटोकॉल ताेड़ा है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के ओडिशा दौरे के दाैरान जगन्नाथ मंदिर के रास्ते में बड़ी संख्या में खड़े लोगाें का अभिवादन करने के लिए के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर गाड़ी से बाहर अा गए थे। पीएमओ की तरफ से ट्वीटर पर यह तस्वीर भी साझा की गई थी।

Advertising