करगिल विजय दिवस पर जवानों को PM का सलाम, बोले-सेना ने देश के लिए लड़ी बहादुरी की जंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा देश के लिए दिए बलिदानों को याद किया और उनके शौर्य की प्रशंसा की। मोदी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि मैं आज उन वीर जवानों के याद करता हूं जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा और हमारे देश के गौरव के लिए बहादुरी से जंग लड़ी। उन्होंने कहा कि करगिल विजय दिवस हमें भारत की सेना के साहस और भारत को सुरक्षित रखने में हमारे सशस्त्र बलों के महान बलिदानों की याद दिलाता है।

उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को पाकिस्तान के साथ वर्ष 1999 में हुए करगिल संघर्ष में भारत की विजय की वर्षगांठ मनाई जाती है।  जम्मू-कश्मीर के लद्दाख के पर्वतीय क्षेत्र में उस समय करगिल युद्ध हुआ था जब पाकिस्तानी बलों ने भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था। भारतीय बलों को इन चौकियों पर फिर से कब्जा करने में तीन महीने का समय लगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News