Board exams से पहले लॉन्च होगी मोदी की ये बुक ,स्टूडेंट्स को होगा फायदा

Friday, Feb 02, 2018 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली  : अगले महीने से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरु होने वाली है। एेसे में सारे स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारियों में जुटे है ताकि अच्छे नंबर ला सकें। कई बार स्टूडेंट्स पढ़ाई की इतनी टेंशन ले लेते है कि एग्जाम से पहले ही बीमार हो जाते है और तैयारी भी अच्छे से नहीं हो पाती । इसलिए पीएम मोदी ने बच्चों के लिए एक बुक लिखी है जो कल लॉन्च की जाएगी। ' एग्जाम वॉरियर्स' नाम की इस बुक में मोदी ने बच्चों को एग्जाम स्ट्रेस से निपटने और अच्छा परफॉर्म करने के टिप्स दिए हैं। प्रवासी भारतीय केंद्र में होने वाले बुक लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी और सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी। गौरतलब है कि बोर्ड एग्जाम्स के लिए सीबीएसई पहले ही 5 मार्च का एलान कर चुका है। 7 साल के लंबे गैप के बाद बोर्ड ने एक बार फिर 10 वीं के एग्जाम्स को कंपल्सरी कर दिया है।

एग्जाम की तैयारी के लिए मिलेगी हेल्प 
किताब में 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की परेशानियों पर फोकस किया गया है। पीएम ने इसमें बताया है कि नॉलेज हमेशा एग्जाम मार्क्स से ज्यादा अहम होती है। 

पीएम मोदी ने किताब को सीधे संवाद/बात करने के अंदाज में लिखा है। इसमें कई उदाहरण दिए गए हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को योगा और फिजिकल एक्टिविटीज की जरूरत भी समझाई गई है।

208 पेज वाली किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस छापेगा। इसकी कीमत 100 रुपए रखी गई है।

मन की बात में भी कर चुके हैं स्टूडेंट्स की बात
पीएम पहले भी मन की बात प्रोग्राम में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों को दबाव ना लेने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि बच्चे प्रेशर नहीं बल्कि प्लेजर से पढ़ें। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर बच्चों को हमेशा डटे रहने की सलाह दी थी।

Advertising