मॉडर्न पब्लिक स्कूल को श्री श्री अवॉर्ड से नवाजा गया, समग्र शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 06:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मॉडर्न पब्लिक स्कूल को समग्र शिक्षा के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए प्रतिष्ठित श्री श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार विशेष रूप से उन स्कूलों को दिया जाता है जिन्होंने अकादमिक, भावनात्मक कल्याण, जीवन कौशल और मूल्य-उन्मुख शिक्षा में उत्कृष्टता दिखाई है। यह पुरस्कार समारोह बैंगलोर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसमें विश्वविख्यात आध्यात्मिक नेता गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर भी मौजूद रहे। इस मौके पर केवल पांच स्कूलों का चयन किया गया, जिनमें से मॉडर्न पब्लिक स्कूल एक प्रमुख संस्थान के रूप में सामने आया।

डॉ. अल्का कपूर और अजय कपूर ने स्वीकारा पुरस्कार

इस प्रतिष्ठित सम्मान को स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अल्का कपूर और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कपूर ने स्वीकार किया। पुरस्कार के रूप में स्कूल को रु 1 लाख का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया गया।

PunjabKesari

समग्र शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में स्कूल का योगदान

मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सफलता का राज उसकी समग्र शिक्षा की प्रणाली में निहित है। स्कूल ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि भावनात्मक कल्याण, जीवन कौशल और मूल्य-उन्मुख शिक्षा में भी छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस स्कूल का उद्देश्य छात्रों को एक सक्षम और सहानुभूति से भरे हुए नागरिक बनाना है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

डॉ. अल्का कपूर का बयान

इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. अल्का कपूर ने कहा, "यह सम्मान हमारे छात्रों, अध्यापकों और स्टाफ के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उनके समर्पण और जुनून ने स्कूल को इस सम्मान की ओर अग्रसर किया है। हम अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को जीवन के हर पहलू में सशक्त बनाने के लिए काम करते रहेंगे।"

मॉडर्न पब्लिक स्कूल हमेशा से समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहा है। यह स्कूल भावी पीढ़ी को ज्ञान, सहानुभूति और मूल्यों के साथ सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। समारोह में उपस्थित प्रमुख हस्तियां समारोह के दौरान गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और विद्यालयों को छात्रों के समग्र विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News