मॉब लिंचिंग: सख्त हुई सरकार, चार सदस्यीय समिति का गठन

Monday, Jul 23, 2018 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने भीड़ हिंसा एवं भीड़ द्वारा पीट - पीट कर की जाने वाली हत्या की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए उपाय और कानूनी ढांचा का सुझाव देने के लिए केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय समिति गठित की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समिति अपनी सिफारिशें गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली एक मंत्रालयी कमेटी को सौंपेगी , जो इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेगी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ हिंसा और भीड़ द्वारा पीट - पीट कर की जाने वाली हत्या की घटनाओं के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र को हाल ही में निर्देश दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।      

Punjab Kesari

Advertising