मिट्टी के तेल की कालाबाजारी पर लगेगी लगाम, अब मोबाइल टैंकर आपूर्ति

Wednesday, Feb 06, 2019 - 07:02 PM (IST)

कठुआ : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने शहर में मिट्टी के तेल की आपूर्ति करने को लेकर मोबाइल टैंकर की प्रक्रिया को शुरू किया है। जिला विकास उपायुक्त रोहित खजूरिया के निर्देशों पर विभाग के सहायक निदेशक की अगुवाई में विभागीय टीम ने बुधवार को शहीदी चौक से सटे मिडिल स्कूल के पास मोबाइल टैंकर लगाकर लोगों में मिट्टी का तेल वितरित किया। इसके बाद अब सात और आठ फरवरी को पारलीवंड बस अड्डे के पास अ ौर फिर 9 फरवरी को मिट्टी का तेल हटली मोड़ में मोबाइल टैंकर के माध्यम से दिया जाएगा। यह आपूर्ति पी.एच.एच., बी.पी.एल. और ए.ए.वाई.क ी श्रेणी में आने वाले लोगों को मिलेगी।

शहीदी चौक इलाके में आज इसकी शुरूआत सहायक निदेशक टी.पी. सिंंह द्वारा की गई। यहां आने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्डों की जांच करने के बाद प्रति परिवार को तीन लीटर तेल तीस रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया गया। सहायक निदेशक ने कहा कि मोबाइल टैंकर की प्रक्रिया को जिला विकास उपायुक्त के निर्देशों पर शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले शिकायतें थे कि मिट्टी का तेल ब्लैक होता है। जबकि लोगों को पारदर्शी ढंग से मिट्टी का तेल मिले, गरीब परिवारों को इसका लाभ ह ो, इसी मकसद से यह कदम उठाया गया है। तेल जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है। फिलहाल कठुआ टाउन में यह सुविधा दी जा रही है जबकि आगामी दिनों में हीरानगर, बिलावर, बसोहली में भी इसी तरह की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising