जम्मू के 5 जिलों में मोबाइल सेवा शुरू, लद्दाख में राजनाथ और श्रीनगर जाएंगे सीताराम येचुरी

Thursday, Aug 29, 2019 - 09:02 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के फैसले के पहले से ही राज्य में फोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी जो अभी तक जारी है। हालांकि सरकार राज्य में धीरे-धीरे पाबंदियां हटा रही है। गुरुवार को जम्मू के पांच जिलों-डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ में मोबाइल सेवा बहाल की गई है, हालांकि अभी इंटरनेट को शुरू नहीं किया गया है। दूसरी तरफ कश्मीर में भी हालात सामान्य हो रहे हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज लद्दाख दौरे पर हैं।

अनुच्छेद 370 हटने और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार के किसी बड़े मंत्री का यह पहला दौरा होगा, वह यहां पर हालात का जायजा लेंगे और आम लोगों से मिलेंगे साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। राजनाथ सिंह जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

 

सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद CPM नेता सीताराम येचुरी आज श्रीनगर जाएंगे। कोर्ट ने उन्हें उनके दोस्त पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद युसूफ तरिगामी से मिलने की अनुमति दी है। इससे पहले सीताराम येचुरी जब श्रीनगर जा रहे थे तो प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया था।

Seema Sharma

Advertising