मोबाइल फोन में मौत का आसान तरीका देख बच्चे ने कमरे में लगी खूंटी से लगा लिया फंदा, स्टंटबाजी में गई जान
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मोबाइल फोन पर रील्स देखना बच्चों के लिए कितना खतरनाक है इसका एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में देखने को मिला। दरअसल, यहां पर एक बच्चे ने मोबाइल फोन में मौत का आसान तरीका देखकर कमरे में लगी खूंटी से गमछे से फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
अवधेश साहू का पुत्र निखिल उर्फ रज्जू (11) एक पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। पिता ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे के बाद यह स्कूल से आकर घर में कमरे के अंदर पड़े सोफे में बैठकर मोबाइल देख रहा था। मोबाइल पर यूट्यूब में नमक से जहर बनाना, मौत का आसान तरीका, फंदा लगाकर मौत से बचने की रील्स देख रहा था। ऐसे ही वीडियो को देखने के बाद उसने कमरे में लगी खूंटी में गमछे से फंदा लगा लिया।
मां रूबी साहू ने जब बेटे को फंदे पर लटकते देखा तो उशके होश उड़ गए। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पाकर बसपा नेता जयकरण सिंह ने घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। स्कूल के प्रबंधक श्रवण सिंह ने बताया कि छात्र होनहार था।
वहीं इस मामले में थाना सुमेरपुर के अनुसार, परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चे का मोबाइल चेक किया गया तो यूट्यूब पर उसकी वॉच लिस्ट में आत्महत्या करने के तरीके जैसे फनी वीडियो लिस्ट में थे। उसको बच्चे द्वारा फॉलो किया गया था। हालांकि परिजन अस्पताल से बच्चे के शव को ले गए है। मृतक मासूम दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।