कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

Friday, Jun 02, 2017 - 11:54 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में शुक्रवार देर शाम को छह दिनों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई। पिछले सप्ताह शनिवार को पुलवामा जिला के त्राल कस्बे में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सबजार भट्ट के मारे जाने के बाद प्रदर्शनों के मद्देनजर सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। अधिकारिक जानकारी के अनुसार घाटी में पूरी तरह से मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को बहाल कर दिया गया। स्थिति में सुधार के मद्देनजर सेवाओं को बहाल किया गया है।


इसके अलावा प्रीपेड मोबाइल कनेक्शनों पर आउटगोइंग सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया। प्रशासन को डर था कि शरारती तत्व सबजार की मौत का प्रयोग घाटी में फिर से माहौल को खराब करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट का सहारा लिया जाता है और इसी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर मोबाइल सेवाओं को बंद किया गया था।

 

Advertising