घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद

Tuesday, Aug 01, 2017 - 01:35 PM (IST)

श्रीनगर: पूरी घाटी में एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं। लश्कर के टॉप कमांडर अबु दुजाना के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद एहतियात के तौर पर कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार शरारती तत्व स्थिति का फायदा उठाकर माहौल खराब कर सकते हैं इसलिए ही कश्मीर में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है।


पुलिस के अनुसार कश्मीर में टू जी, थ्री जी और फोर जी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हांलाकि ब्राडबैंड और लैंडलाइन सेवाएं जारी हैं पर उनक स्पीड भी कम है ताकि वीडियो और बड़ी तस्वीरें डाउनलोड नहीं की जा सकें। पुलिस के अनुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है। अबु दुजाना को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।

 

Advertising