Internet Suspension: इस राज्य में रविवार को मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद, जानिए सरकार ने क्यों लिया फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम सरकार ने रविवार, 29 सितंबर को तृतीय श्रेणी के सरकारी पदों के लिए होने वाली राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यह निलंबन लागू रहेगा।

वॉयस कॉल सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, इस दौरान लोग मोबाइल से बातचीत कर सकेंगे क्योंकि वॉयस कॉल सेवाएं जारी रहेंगी। इंटरनेट बंद रखने का मकसद परीक्षा के दौरान नकल और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है, ताकि परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके। 

शाम तक इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल
राज्य सरकार ने सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, शाम 4:30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी जाएंगी।

युवाओं के भविष्य के लिए उठाया कदम
सरकार ने कहा कि यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। साथ ही, जनता से अनुरोध किया गया है कि इस असुविधा को समझें और इसका समर्थन करें। आदेश का पालन न करने पर संबंधित टेलीकॉम ऑपरेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News