तमिलनाडु के मशहूर मंदिर में बैन होंगे मोबाइल

Wednesday, Feb 28, 2018 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के मशहूर मंदिर देवी मीनाक्षी अम्मन मंदिर में ले जाने वाले मोबाइल फोन बैन होंगे। यह मंदिर दक्षिण भारत के मदुरई में स्थित है। 3 मार्च से मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लग जाएगा । मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मद्रास हाईकोर्ट की बेंच ने सुरक्षा के नजरिए से यह निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति एन किरुबाकरण और आर थारानी की बेंच ने 9 फरवरी को फैसला देते हुए कहा कि मंदिर में केवल सुरक्षा अधिकारियों को ही मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है। सुरक्षाकर्मियों के अलावा आने वाले भक्तों के मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा।

बता दें कि मंदिर की दुकानों में कुछ दिन पहले आग लग गई थी। वहीं अदालत ने मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की सहायता का भी सुझाव दिया है। कोर्ट का यह आदेश दायर की गई एक याचिका पर आया है। याचिका आग लगने के बाद दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा गया है। 

Advertising