मोबाइल की बैटरी फटी, झुलसे बच्चे

Saturday, May 28, 2016 - 06:01 PM (IST)

कटनी (मध्य प्रदेश): कटनी स्थित बम्होरी गांव के एक घर में मोबाइल की बैटरी फटने से दो मासूम बच्चे घायल हो गए। दोनों बच्चे मोबाइल की बेकार पड़ी बैटरी से खेल रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हो गया। उनके चेहरे और शरीर के सामने के हिस्से में ज्यादा चोटें आई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वे मोबाइल की पुरानी बैटरी लेकर धुप में खेल रहे थे और गर्मी की वजह से बैटरी फट गई। 
 
जानकारी के अनुसार कटनी स्थित बम्होरी गांव निवासी धूप सिंह के दो बेटे देवराज (12) और रामराज (10) पुराने मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे। खेलते वक्त अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई। इस हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया।

जानें, कैसे बच सकते हैं हादसे से
1.पूरी रात बैटरी चार्ज करने से बचें, इससे बैटरी कभी भी फट सकती है।
2.चार्ज करने के दौरान कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल न करें।
3.बैटरी को पूरा चार्ज करने के बजाय करीब 10 फीसदी की गुंजाइश रखें।
4. चार्जर हमेशा मोबाइल की कंपनी का ही करें। लोकल चार्जर का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। नकली बैटरी का इस्तेमाल करने से भी बचें।
5. सोते समय मोबाइल अपने पास न रखकर दूर किसी टेबल आदि पर रखें।
 

 

Advertising