मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे स्टेशन पर फेरीवालों को पीटा

Saturday, Oct 21, 2017 - 07:48 PM (IST)

ठाणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने आज ठाणे रेलवे स्टेशन और पादचारी रेलवे पुल पर फेरीवालों के साथ मारपीट की। हाल ही में मुंबई में एलफिंस्टन रेलवे पुल पर हुई भगदड़ में कई लोग मारे गए थे और उस घटना के बाद पांच अक्टूबर को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने चर्चगेट में एक रैली की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि 15 दिन के अंदर रेलवे प्रशासन अवैध फेरीवालों को नहीं हटाती है तब मनसे कार्यकर्ता अपनी शैली में उन्हें हटाना शुरू करेंगे।

​​​​​​​http://www.punjabkesari.in/national/news/gujarat-elections-aam-aadmi-party-releases-first-list-of-candidates-694345
ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर में आज मनसे के लगभग 20-25 कार्यकर्ता अचानक आकर फेरीवालों के साथ मारपीट करने लगे और उनका सामान फेंक दिया। यह सब काफी देर चला लेकिन उन्हें रोकने कोई नहीं आया।

Advertising