मजदूरी के लिए दफ्तरों के चक्कर काट कर रहे मनरेगा श्रमिक

Friday, Jan 08, 2021 - 04:14 PM (IST)

साम्बा : पैंथर्स पार्टी द्वारा स्वांखा मोड़ (विजयपुर) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता यशपॉल कुंडल ने कहा कि जिला साम्बा में भ्रष्टाचार बेहद बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा जिन गरीब लोगों ने मनरेगा योजना के तहत काम किया हुआ है उनको अभी तक पैसे नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी से जल्दी इन लोगों को उनके पैसे नहीं दिए गए तो पैंथर्स पार्टी आने वाले दिनों में प्रशासन के खिलाफ सडक़ों पर उतरेगी। 


    कुुंडल ने कहा कि नियम के अनुसार मनरेगा के तहत काम करने वालों को 15 दिन के भीतर पारिश्रमिक मिलन चाहिए लेकिन आज तक इन गरीब मजदूरों को उनका पैसा नहीं मिला है और वह आज भी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। इसी प्रकार विवाह सहायता योजना के तहत भी लोगों को पैसे नहीं मिल रही है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान दे और लोगों को उनका हक दिलाए। 
 

Monika Jamwal

Advertising