प्रदर्शन कर रहे मनरेगा कर्मचारी, मांगे पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतवानी

Friday, Dec 15, 2017 - 11:07 AM (IST)

साम्बा : ग्रामीण विकास विभाग के अधीन काम कर रहे मनरेगा कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय कठुआ में जोरदार धरना प्रदर्शन दिया। काम छोड़ होड़ताल पर जिला इकाई के सदस्यों ने ऑल जे.के.एण्ड के. मनरेगा इम्प्लाइज एसो. के बैनर तले सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपनी जमकर भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों में शामिल जिला अध्यक्ष दीपक सोनी ने कहा कि कब तक झूठे आश्वासन झेलते रहेंगे, इसलिए सरकार के वादों से तंग आकर अनिश्चितकालीन काम छोडक़र हड़ताल का आगाज कर दिया है।


 उन्होंने कहा कि एक महीने पहले ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अब्दुल हक के साथ मुलाकात की थी और उन्हें अश्वासन दिया था कि कर्मचारियों के सभी मूद्दों और समस्याओं का समाधन किया जाएगा। लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई भी हल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 4500 युवा काम कर रहे हैं और ऐसे में सबके लिए सरकार पक्की नौकरी का प्रावधान करे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक जे.ई. मात्र दस हजार में गुजारा कर रहा है, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर तुंरत मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन उग्र रूप ले लेगा।
 

Advertising