मांगों को मनवाने के लिए धरने पर जुटे मनरेगा कर्मचारी, 23 जुलाई तक जारी रखेंगे प्रदर्शन

Tuesday, Jul 17, 2018 - 07:04 PM (IST)


कठुआ : मनरेगा कर्मियों की जाब पालिसी की मांग को लेकर काम छोड़ों हड़ताल जारी है। मंगलवार को भी कर्मियों ने आल जम्मू कश्मीर मनरेगा इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रांतीय प्रधान संदीप कुमार, जिला प्रधान राकी जसरोटिया ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। संदीप कुमार ने कहा कि गत दिनों उनकी मांगों को लेकर अधिकारियों की बैठक भी थी लेकिन बैठक में कुछ भी नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि यूनियन की बैठक के बाद हड़ताल को आगामी 23 जुलाई तक बढ़ाया गया है और अगर इस दौरान तक कोई भी प्रयास सरकार या फिर उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं किया गया तो वह संघर्ष को और तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी।

 

आपको बता दें कि मनरेगा कर्मी गत सप्ताह से लगातार काम छोड़ों हड़ताल पर हैं पहले तो हड़ताल तीन दिनों तक रखी गई थी जिसके बाद हड़ताल को और तीन दिन बढ़ाया गया जबकि अब हड़ताल को 23 जुलाई तक बढ़ाया गया है। कर्मियों की हड़ताल से कार्यालय में मनरेगा सहित अन्य कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। 

Monika Jamwal

Advertising