चीन की घुसपैठ से चिंतित पार्रिकर जाएंगे बांग्लादेश

Monday, Nov 28, 2016 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार जैसे भारत के पड़ोसी देशों में सामरिक घुसपैठ के बाद बांग्लादेश के साथ भी चीन के रक्षा क्षेत्र में पींग बढ़ाने से ङ्क्षचतित भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दो दिन की यात्रा पर वहां जा रहे हैं। पर्रिकर 30 नवंबर को ढाका के लिए रवाना होंगे और किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है।
 

इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के एजेंडे पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार चीन द्वारा बांग्लादेश को पनडुब्बी दिए जाने के बाद हो रही भारतीय रक्षा मंत्री की यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे हसीना की अगले महीने होने वाली भारत यात्रा से पहले की तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है।


बांग्लादेश यात्रा के दौरान पर्रिकर वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलेंगे जो वहां की रक्षा मंत्री भी हैं। इसके अलावा वह प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल तारिक अहमद (सेवानिवृत्त) से भी मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्री कुछ सैन्य ठिकानों का भी दौरा करेंगे। 

Advertising