डी.एस.पी. पंडित हत्याकांड : मीरवायज से भी हो सकती है पूछताछ

Monday, Jul 24, 2017 - 04:03 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के बाहर पुलिस उपाधीक्षक (डी.एस.पी.) अयूब पंडित की भीड़ द्वारा की गई पीट-पीट कर हत्या मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) मुनीर अहमद खान ने आज कहा कि यदि जरूरत हुई तो हर व्यक्ति से पूछताछ की जायेगी फिर वो मीरवायज उमर फारूक ही क्यों न हों। खान ने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है और इस संबंध में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


आई.जी.पी. कश्मीर मुनीर अहमद खान ने डी.आई.जी. सेंट्रल कश्मीर रेंज गुलाम हसन भट्ट, एस.एस.पी. श्रीनगर इम्तियाज इस्माईल पर्रे और एस.पी. नार्थ श्रीनगर सज्जाद की मौजूदगी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि  डी.एस.पी. मोहम्मद अयूब पंडित की निर्मम हत्या में लिप्त 20 लोगों को पकड़ लिया गया है। शुरु में चार लोग पकड़े गए थे और उनसे पूछताछ के आधार पर ही अन्य लोग पकड़े गए हैं। शहीद डी.एस.पी. का पहचान पत्र, मोबाईल फोन, क्षतिग्रस्त पिस्तौल और वह राड जिससे डी.एस.पी. को पीटा गया था, भी बरामद की गई है।

 

Advertising