एमएलसी ने वीआईपी कल्चर छोडऩे की दी मिसाल, स्कूटी लेकर पहुंचे विधान परिषद

Tuesday, Jan 02, 2018 - 10:34 PM (IST)

जम्मू: एमएलसी सुरिन्द्र अम्बरदार आज जम्मू विधान परिषद् में स्कूटी लेकर पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने वीआईपी कल्चर छोडऩे और ट्रेफिक की समस्या को खत्म करने का साफ सन्देश दिया। सफेद फिरन पहने सुरिन्द्र जैसे ही विधान परिषद् पहुंचे, हर कोई उन्हें देखकर हैरान था क्योंकि उनसे पहले आज तक किसी भी सदस्य ने सुरक्षा और गाडिय़ों के काफिले का छोडऩे का साहस नहीं दिखाया। सुरिन्द्र बोहड़ी स्थित अपने घर से शालामार स्थित सचिवालय अपनी स्कूटी की सवारी करके पहुंचे थे।


उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा नेता की हर कोई प्रशंसा करता नजर आ रहा है जबकि कुछ लोगों ने इसे महज एक पब्लिसिटी संटट कहा है। वहीं सुरिन्द्र ने बात करते हुए कहा कि जिस तरह से ट्रेफिक की समस्या बढ़ रही है उसको देखते हुए मैने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा, नेता, विधायक, एमएलसी और नौकरशाह, सभी को सप्ताह में दो दिन के लिए दोपहिया वाहन का प्रयोग करना चाहिए ताकि वीआईपी कल्चर खत्म हो सके।
 

Advertising