विधानसभा में विधायकों ने iPads को बना डाला पेपर स्टैंड, 4 डिवाइस हुए खराब

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारों द्वारा पर्यावरण और कागज़ को बचाने के लिए कई सारे प्रयास किए जाते हैं। कुछ विधायक इन प्रयासों को खराब करते हुए नज़र आ रहे हैं। राजस्थान विधानसभा में कागज का उपयोग कम करने और डिजिटल बदलाव लाने के लिए विधायकों को iPad दिए गए थे। हालांकि, विधायकों ने इन iPads का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया। कई विधायकों ने उन्हें पेपर स्टैंड की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिससे 4 iPads खराब हो गए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायकों से अपील की कि वे इन डिवाइस का उचित उपयोग करें, जैसे कि वे अपनी निजी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं।

राजस्थान विधानसभा ने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत सभी 200 विधायकों को iPads, लैपटॉप और प्रिंटर दिए हैं, ताकि विधानसभा प्रक्रिया कागज रहित और डिजिटल हो सके। इस परियोजना पर करीब 16-17 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News