बंगाल: टूट रहा ममता रहा कुनबा, विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी के दो पदों से दिया इस्तीफा

Tuesday, Jan 26, 2021 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस TMC) में टूट-फूट का दौर जारी है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक और सांसद लगातार एक के बाद एक ममता बनर्जी का साथ छोड़ रहे हैं। इसी बीच आज उत्तरपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रबीर घोषाल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह विधायक के पद पर बने रहेंगे।

मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा
घोषाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने हुगली जिला समिति के सदस्य और तृणमूल प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, 'पार्टी में कुछ लोग हैं जो मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे हैं इसलिए मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा। लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैं विधायक के पद पर बना रहूंगा।' 

उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है
घोषाल ने दावा किया कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव में 'उत्तरपाड़ा सीट से लड़ते हैं' तो उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है। इस काम में उनकी पार्टी के ही कुछ लोग शामिल हैं। वहीं, इससे पहले शुवेंदु अधिकारी समेत कई नेता तृणमूल कांग्रेस (TMC) से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

rajesh kumar

Advertising